चोरों के निशाने पर ई-रिक्शा, 4414 मामले दर्ज
चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं
चोर ई-रिक्शा की चोरी करने के साथ ही उसकी बैट्री, पहिए और अन्य सामान चोरी कर ले जाते हैं। पार्किंग में खड़े ई-रिक्शा भी चोरों के निशाने पर हैं।
जयपुर। शहर में इन दिनों ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। शहर में अगस्त 2024 तक दुपहिया और चौपहिया वाहन चोरी के 4414 मामले दर्ज हुए। पिछले कुछ सालों से परकोटे में मिनी बसों का संचालन बंद होने से बहुत से युवा ई-रिक्शा का संचालन करने लगे। शहर के बाहरी इलाकों में भी ई-रिक्शा के संचालन में वृद्धि होने से चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। चोर ई-रिक्शा की चोरी करने के साथ ही उसकी बैट्री, पहिए और अन्य सामान चोरी कर ले जाते हैं। पार्किंग में खड़े ई-रिक्शा भी चोरों के निशाने पर हैं। हालांकि,पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को पकड़ती भी है, लेकिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं।
केस 1 - राजीव सहगल निवासी शास्त्री नगर ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि इसी साल ई-रिक्शा शीत कमल कम्पनी के बाहर पार्किंग में खड़ा था, जिसे चोर शाम सवा सात बजे चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में रिक्शा चोरी कर ले जाता हुआ शख्स दिखाई दे रहा है।
केस 2 - विकास बैरवा निवासी मण्डावर तहसील टोंक ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 सितम्बर को एचपी पेट्रोल पम्प एनयू लाइट कॉलोनी के पास ई-रिक्शा चोरी हो गया।
केस 3 - दुलीचन्द बैरवा निवासी खेड़ला दौसा, हाल किराएदार अम्बेडकर कॉलोनी सांगानेर ने रिपोर्ट दी कि एसएमएस अस्पताल के गेट नम्बर तीन से रिक्शा को प्रात: नौ बजे कोई चोरी कर ले गया।
केस 4- यादराम सैनी निवासी झूलेलाल नगर बास बीलवा शिवदासपुरा ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दी कि झूलेलाल नगर से 22 सितम्बर को रिक्शा चोरी हो गया।
Comment List