औद्योगिक इकाइयों के चलते हो रही भयंकर बीमारियां : किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, इन कंपनियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी सरकार?; विधानसभा में बोले जसवंत यादव
एक माह के भीतर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी
मैं सदन में घोषणा करता हूं कि मुख्य प्रदूषण अभियंता की अगुवाई में एक कमेटी बनाई जाएगी। एक माह के भीतर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।
जयपुर। विधानसभा में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाइयों के प्रदूषण का मामला उठा। विधायक जसवंत यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन ईकाइयों के प्रदूषण के चलते कैंसर, टीबी जैसी भयानक बीमारियां लोगों को हो रही है। साथ ही नीमराना में संचालित एक फैक्ट्री के चलते वहां पर किसानों को फसले बर्बाद हो गई। क्या सरकार किसानों को मुआवजा देगी और इन कंपनियों के खिलाफ को कोई कार्रवाई करेगी?
प्रश्न का जवाब देते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बड़ा दुखद है, क्योंकि लगातार वहां प्रदूषण फैल रहा है। मैं सदन में घोषणा करता हूं कि मुख्य प्रदूषण अभियंता की अगुवाई में एक कमेटी बनाई जाएगी। एक माह के भीतर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद इन इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां तक नीमराना की फैक्ट्री का सवाल है तो उस फैक्ट्री के लिए भी जांच की जाएगी और जांच में अगर यह पाया गया कि फसले भी खराब हुई है। कृषि विभाग के अधिकारियों को वहां भेजा जाएगा। जांच में अगर फसलों की बर्बादी का कारण फैक्ट्री रही, तो फिर संबंधित विभाग से मुआवजा की सिफारिश भी की जाएगी।
Comment List