पांचवीं बोर्ड परीक्षा : प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही देना होगा उत्तर, थानों में रखे जाएंगे प्रश्न-पत्र
परीक्षा में विद्यार्थियों को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी
प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर लिखकर उत्तर लिखना होगा।
जयपुर। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा 5वीं बोर्ड-2025 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी। इस बार परीक्षा में विद्यार्थियों
को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। उन्हें प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर लिखकर उत्तर लिखना होगा।
थानों में रखे जाएंगे प्रश्न-पत्र
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्र बुकलेट नजदीकी पुलिस थानों में तीन तालों वाली आलमारी में सुरक्षित रखें जाएंगे। परीक्षा केंद्रों तक इन्हें सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक रजिस्टर संधारित करना अनिवार्य होगा। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संस्था प्रधानों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा शेड्यूल
5वीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी। 7 अप्रैल को अंग्रेजी विषय से परीक्षा की शुरुआत होगी। 8 अप्रैल को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन, 15 अप्रैल को गणित, 16 अप्रैल को विशेष विषय संस्कृत, उर्दू, सिंधी की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। इस बार पांचवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 14 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
Comment List