कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म का राजनीतिकरण हुआ, डॉक्यूमेंट्री पर बैन लोकतंत्र की हत्या: लांबा

अनिल एंटोनी की राय को बताया व्यक्तिगत

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म का राजनीतिकरण हुआ, डॉक्यूमेंट्री पर बैन लोकतंत्र की हत्या: लांबा

पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए लांबा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर अनिल एंटोनी की राय उनकी व्यक्तिगत राय है। उनका बयान पार्टी का बयान नहीं हो सकता। पार्टी में दस में से आठ लोगों की राय को ही महत्व मिलता है।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन को लेकर सियासत जारी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी के इस मुद्दे पर अलग राय होने और इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने एंटोनी के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने इस बैन को लोकतंत्र की हत्या बताया है। 

पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए लांबा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर अनिल एंटोनी की राय उनकी व्यक्तिगत राय है। उनका बयान पार्टी का बयान नहीं हो सकता। पार्टी में दस में से आठ लोगों की राय को ही महत्व मिलता है। लांबा ने कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म का पूरा राजनीतिकरण हुआ। आज देश में डॉक्यूमेंट्री या ऐसी फिल्में किसी की मोहताज नहीं है। केन्द्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को बैन कर रखा है, आखिर इसे रोका क्यों गया। लोकतंत्र में आजादी है तो लोगों को देखकर फैसला लेने की इजाजत दी जानी चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार डरी हुई है और कांग्रेस उसे बेनकाब कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा ने सरकार को जबाव देने के लिए मजबूर किया है, लेकिन जवाब देने की जगह भाजपा, संघ और मोदी सरकार तानाशाही से लोगों की जुबान बंद करना चाहते हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे  परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
जगतपुरा और विद्याधर नगर स्थित परिवहन कार्यालयों में परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना...
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत 
स्मैक तस्करी के आरोपी दोषी करार : कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष की जेल की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगाया
डॉ. मामासाहेब जगदाले का 122वां जयंती समारोह, बागडे ने कहा- समाज और राष्ट्र के लिए जो कार्य करते हैं वही महान होते हैं
गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा 
कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध