प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, नदियों में उफान

इलाकों में हालात बिगड़ने लगे हैं

प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, नदियों में उफान

ऐसे में यहां एनडीआरफ, एसडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और करौली में 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ का सामना कर रहे है।

जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। उफान मारती नदियों और ओवरफ्लो बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रभावित इलाकों में हालात बिगड़ने लगे हैं। ऐसे में यहां एनडीआरफ, एसडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और करौली में 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ का सामना कर रहे है। आर्मी ने झालावाड़, धौलपुर में एक-एक कॉलम उतारे हैं। 7 जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। धौलपुर और झालावाड़ में पानी में फंसे हजारों लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सेना ने तैयारी कर ली है। बारां में 20 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। करौली में चंबल का जल स्तर बढ़ने से 50 से अधिक गांवों से संपर्क टूट गया है। जयपुर के मौसम केन्द्र और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के डग में हुई। यहां 289 यानि 11 इंच से ज्यादा बरसात हुई है। वहीं प्रतापगढ़ के अरनोद में 258 एमएम यानी करीब 10 इंच पानी बरसा। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, टोंक, बांसवाड़ा, झालावाड़, उदयपुर जिलों में भी तेज बारिश हुई। नैनवां बूंदी एनिकट में एक वृद्ध डूब गया। बारां के हरनावदा शाहजी एनिकट में दो लोग डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया। छबड़ा के भूगोर में पार्वती नदी में फंसे एक व्यक्ति को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। 

कई जिलों में तीन से 11 इंच तक बारिश
बीते 24 घंटे में जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में तीन से लेकर 11 इंच तक बरसात हुई। बीसलपुर से पानी छोड़े बिना ही टोंक, सवाई माधोपुर में बनास नदी अपने पूरे वेग से बहने लगी हैं। झाड़ोल में 3 घंटे में 58 एमएम बरसात हो चुकी है। वहीं पीछोला झील के चारों गेट ढाई फीट खोल गए हैं। टोंक के नगर फोर्ट में हुई भारी बारिश से टोंक-नैनवा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। इस मार्ग पर बनी राजाजी पुलिया पर बरसाती नदी का पानी 4 फीट ऊपर बहने लगा।  

जयपुर में भी देर रात तक चला रिमझिम का दौर
सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चला। यह दौर रुक रुक कर देर रात तक चलता रहा। इसके चलते शहर के तापमान में भी तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच शहर में टूटी सड़कों और नालियों के अवरुद्ध होने से जगह जगह जाम के हालात हो गए। सड़कों पर ट्रेफिक रेंग रेंग कर चला। जगह जगह जलभराव हो गया और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जयपुर में मंगलवार को दिन का तापमान 26.3 डिग्री और बीती रात न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान