BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा: गहलोत
संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के चुनावी संकल्प घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के संकल्प पत्र में वादा- सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे यानी अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के चुनावी संकल्प घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के संकल्प पत्र में वादा- सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे यानी अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा।
गहलोत ने कहा कि आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपये का बीमा अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलता है और OPD एवं दवाइयां फ्री नहीं हैं। हमारी RGHS योजना में OPD, IPD, दवाएं सब फ्री है। संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है। इस संकल्प पत्र में OPS का भी जिक्र नहीं है जो इनकी मंशा को दिखाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सबसे पहले ओपीएस लागू करके दिखाया है अब कानून से पक्का करने की गारंटी है। तो वेट नहीं वोट कीजिए पोस्टल बैलेट से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लॉक कीजिए।
जिंदगी भर जनता की सेवा करने के बाद क्या बुढ़ापे में सरकारी कर्मचारियों की सम्मानजनक पेंशन पक्की नहीं होनी चाहिए?
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस के हाथ से हाथ मिलाएं। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को वोट दे कर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कीजिए।

Comment List