जयपुर में 6 हजार किलो वजनी दैत्याकार बुज्जी की सवारी
मूवी प्रमोशन के अनूठे तरीके के दौरान इंडिया ट्यूर करती आई कार
दरअसल, कल्कि मूवी की रिलीज से पहले खूब चर्चा इस कार की वजह से भी है। फिल्म में प्रभास एक ऐसी कार चलाते नजर आएंगे, जिसका वजन 6 हजार किलो है।
जयपुर। बुज्जी-बुज्जी और सिर्फ बुज्जी। जी, नहीं ये कोई क्रिकेटर का नाम नहीं है, जिसे स्टेडियम में लिया जा रहा है, बल्कि ये एक विशालकाय कार है जो जयपुर आई तो लोग नाम रटने लगे। ये थी एक्टर प्रभास की फिल्म कल्की में दिखाई देने वाली 6 हजार किलो की स्पेशल देत्य कार, जो इंडिया ट्यूर के चलते गुलाबी नगरी आई थी। जवाहर सर्कल पर जब इस कार को डिस्पले किया गया तो हर उम्र के लोग बुज्जी-बुज्जी करने लगे।
दरअसल, कल्कि मूवी की रिलीज से पहले खूब चर्चा इस कार की वजह से भी है। फिल्म में प्रभास एक ऐसी कार चलाते नजर आएंगे, जिसका वजन 6 हजार किलो है। कार को आम लोगों के बीच डिस्प्ले किया गया, जहां लोग इसके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए आतुर रहे। मूवी में बुज्जी प्रभास की बेस्टी बनी है, जिस पर सवार होकर वे स्टंट करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि कल्कि मूवी का प्रमोशन का यह एक अनूठा तरीका है, जिसके तहर कार को कई शहरों में ले जाया जा रहा है। कार के जरिए फिल्म मेकर्स प्रमोशन कर रहे हैं और इसी बहाने इस अनूठी कार के साथ लोगों को फोटोज क्लिक कराने का मौका मिल रहा है। बुज्जी ने सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं को आकर्षित किया।
आनंद महिंद्रा ने की सवारी
कुछ दिन पहले बुज्जी से स्वयं आनंद महिंद्रा भी प्रभावित नजर आए थे और उन्होंने इसकी सवारी की थी। उस सवारी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं मूवी की बात करें तो ये करीब 600 करोड़ की लागत से बनी है। मूवी के ट्रेलर में कार के जरिए भयंकर स्टंट दिख रहे हैं। कार का डिजाइन भी रेसिंग कार की तरह है और इसमें टायर्स भी फार्मूला वन कार जैसे हैं, लेकिन टायर्स बहुत विशालकाय हैं।

Comment List