गांव में खेलों के ओलंपिक करा रही है सरकार, पंचायत समिति पर स्टेडियम की घोषणा अधूरी : रामलाल
उन्हें पूरा करने का काम नहीं किया जाता है
सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि प्रदेश में पंचायत समिति स्तर पर खेलों के मैदान और स्टेडियम बनाए जाएंगे, लेकिन अभी तक पंचायत समिति स्तर पर कहीं कोई खेल मैदान दिखाई नहीं दे रहा है।
जयपुर। भाजपा के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश में ग्रामीण खेलों के महाकुंभ कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार केवल वादे करती है। उन्हें पूरा करने का काम नहीं किया जाता है। राजस्थान सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि प्रदेश में पंचायत समिति स्तर पर खेलों के मैदान और स्टेडियम बनाए जाएंगे, लेकिन अभी तक पंचायत समिति स्तर पर कहीं कोई खेल मैदान दिखाई नहीं दे रहा है।
इससे पहले ही गांव में खेलों के कार्यक्रम के नाम पर औपचारिकताएं की जा रही है। सरकार पहले यह बताएं कि राजस्थान में उन्होंने कितने पंचायत समितियों में स्टेडियम बनाए हैं। अब खेल के नाम पर केवल अपनी घोषणा को पूरी करने के लिए औपचारिकताएं की जा रही है। सरकार स्कूलों में बच्चों को रजिस्टर्ड करके केवल कागजों में यह ओलंपिक करवाएगी।
Comment List