शाही सड़कों पर दौड़ेगा ऑटोमोबाइल का इतिहास : जयपुर में 100 विंटेज-क्लासिक कारों के साथ 27वां भव्य एग्जीबिशन और रैली, पुरानी कारों का जलवा
10 बजे से शाम 6 बजे तक एग्जीबिशन आम जनता के लिए खुली
गुलाबी नगरी में राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर की ओर से 27वां वार्षिक विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव 24 और 25 जनवरी को ताज जय महल पैलेस में आयोजित होगी। इस मौके पर गुरुवार को अशोक क्लब में हुई प्रेस वार्ता हुई।
जयपुर। गुलाबी नगरी में राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर की ओर से 27वां वार्षिक विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव 24 और 25 जनवरी को ताज जय महल पैलेस में आयोजित होगी। इस मौके पर गुरुवार को अशोक क्लब में हुई प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल, उपाध्यक्ष सुधीर कासलीवाल और सचिव अविजित सिंह बदनौर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की। आयोजकों ने बताया कि इस एग्जीबिशन में जयपुर, सीकर, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से लगभग 100 से अधिक दुर्लभ और शानदार विंटेज व क्लासिक कारें प्रदर्शित होंगी।
ये कारें रहेंगी आकर्षण का केन्द्र
1929 की बुगाटी, 1957 बेंटली एस1, 1950 जगुआर एक्सके-120 और 1973 पोंटिएक फायरबर्ड जैसी ऐतिहासिक कारें होगी। 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एग्जीबिशन आम जनता के लिए खुली रहेगी, जहां कार प्रेमी इन कारों की डिजाइन, मौलिकता, रेस्टोरेशन और विरासत को करीब से देख सकेंगे। वहीं 25 जनवरी को इन शानदार कारों की भव्य रैली सुबह 11 बजे ताज जय महल पैलेस से रवाना होगी। रैली का मार्ग गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, अंबेडकर सर्कल, जनपथ टर्न होते हुए चोमू सर्कल तक रहेगा।

Comment List