जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ : कुष्ठ दिवस पर माइकिंग ई-रिक्शा, जागरूकता संदेश ; प्रश्नोत्तरी समेत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी
जयपुर जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ। सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन परिसर से आमजन को जागरूक करने के लिए माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया गया।
जयपुर। जयपुर जिले में शुक्रवार को स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ हुआ। सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन परिसर से आमजन को जागरूक करने के लिए माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया गया। माईकिंग ई-रिक्शा शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन को अभियान के प्रति जागरूक करेंगे।
उप निदेशक जयपुर जोन डॉ. अशोक घुनावत, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता और उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक एवं अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Comment List