ऑपरेशन क्लीन स्वीप : 80 लाख के ड्रग्स जब्त , 27 तस्कर गिरफ्तार ; अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर
शहर में नशीले पदार्थों का कारोबार पूरी तरह खत्म
जयपुर पुलिस की क्राइम स्पेशल टीम ने 1 से 29 जनवरी तक चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 23 प्रकरण दर्ज कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से लगभग 80 लाख रुपए के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए।
जयपुर। जयपुर पुलिस की क्राइम स्पेशल टीम (सीएसटी) ने 1 से 29 जनवरी तक चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 23 प्रकरण दर्ज कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से लगभग 80 लाख रुपए के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए। स्पेशल पुलिस आयुक्त (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश ने बताया कि सीएसटी ने अवैध मादक पदार्थों, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में जब्त मादक पदार्थों में 31.930 किलो गांजा, 133 ग्राम अफीम, 879 ग्राम चरस, 245.38 ग्राम स्मैक और 121.05 ग्राम एमडी शामिल हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 80 लाख रुपये है।
इसके अलावा ऑपरेशन आग के तहत 5 प्रकरण दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं वाहन चोरी के 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी, जिससे शहर में नशीले पदार्थों का कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Comment List