इतिहास रचेगा राजस्थान : सूर्य नमस्कार कर पिछले साल बने विश्व रिकॉर्ड से बेहतर करेंगे प्रदर्शन, मदन दिलावर ने लोगों से की बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील
एक साथ सूर्य नमस्कार रखा गया है
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर दिलावर ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है।
जयपुर। राजस्थान में सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर सभी विद्यालयों में विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन एक साथ सूर्य नमस्कार कर एक बार फिर इतिहास रचा जाएगा। प्रदेश के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बच्चे, शिक्षक एवं आमजन एक साथ सूर्य नमस्कार कर भारतीय पारंपरिक योग प्रणाली द्वारा स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देंगे। पिछले वर्ष राज्य में 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। पिछले वर्ष के रिकॉर्ड के मद्देनजर इस बार के आयोजन में और अधिक उत्साह देखने को मिलेगा। राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में प्रात: 9:00 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार रखा गया है। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर दिलावर ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है।
दिलावर के निर्देशानुसार इस बार एक से पांच तक के बच्चों को भी सूर्य नमस्कार का भागीदार बनाया जाएगा। छोटे बच्चों को यथा शक्ति सूर्य नमस्कार के दो से तीन चरण ही कराए जाएंगे। अन्य सभी इसके 10 चरण करेंगे। प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जा रहा है। दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक आयोजन नहीं, बल्कि एक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाना और उनके स्वास्थ्य से जुड़ा होना चाहिए। इस बार हम सूर्य नमस्कार में पिछले वर्ष बनाए गए विश्व रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Comment List