होली फाग महोत्सव और हास्य कवि सम्मेलन आयोजित, चंग की थाप पर महिलाओं ने किया नृत्य
रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मनोरंजन किया
सभा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावत ने अतिथियों का और उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।
जयपुर। राजस्थान उत्तराखंड सभा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से पांच्यावाला में उत्तराखंडी फाग महोत्सव और होली हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इससे पहले कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृति प्रेमी, सैकड़ों उत्तराखंडी महिला और पुरुषों ने पहुंचकर खड़ी होली, बैठकी होली, होली नुक्कड़ नाट्य, झोड़ा और गीत संगीत का आनंद लिया। सभा पदाधिकारियोंए सदस्यों ने बैठकी होली ‘नदी जमुना के तीर कदम चढ़ी... ‘शिव के मन माही बसे अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मनोरंजन किया। साथ ही हास्य कवि सम्मेलन में कवि महावीर पटवाल, शिशुपाल रावत, आनन्द पांडे, मोहन सिंह रावत ने अपनी-अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थित लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। साथ ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक केक कटिंग सेरेमनी रखी गई। इसमें उपस्थित करीब 100 महिलाओं से सामूहिक केक कटवाया गया। कार्यक्रम में सी.एल. वर्मा उपस्थित रहे। सभा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावत ने अतिथियों का और उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।
फाग उत्सव में चंग की थाप पर महिलाओं ने किया नृत्य
फाग उत्सव का प्रताप नगर विस्तार योजना मेंआयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने भगवान की आकर्षक झांकी सजाई और भजनों पर जमकर नृत्य किया। समाज सेवी का निदिता शर्मा बताया कि फाग उत्सव में महिलाओं ने होली के गीत गाकर माहौल भक्ति में बना दिया तथा चंग और ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण और राधा बनकर सभी का मन मोह लिया। भगवान श्रीकृष्ण की आरती के बाद महिलाओं प्रसाद का वितरिण किया गया। इस अवसर पर प्रियंका सोलंकी, सुमन शर्मा, अनिता वर्मा और सुनीता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जमकर नृत्य किया।
Comment List