भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद : 21 जिलों में अंधड़- बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
4 से 7 मई तक आंधी-बारिश का दौर कुछ इलाकों में जारी रह सकता
प्रदेश में जारी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
जयपुर। प्रदेश में जारी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार देर रात प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर आगामी दिनों में जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में बारिश की संभावना है। वहीं 2 और 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। 4 से 7 मई तक भी आंधी-बारिश का दौर कुछ इलाकों में जारी रह सकता है।
इस दौरान तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश और आंधी के कारण न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि वातावरण में नमी भी बढ़ेगी, जिससे गर्मी का असर कम होगा। आज राज्य में कहीं कहीं पर मेघगर्जन / वज्रपात और धूलभरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जयपुर , अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है। आगामी 48 घंटों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Comment List