नॉन रेवेन्यू वाटर में कमी के लिए विदेश में होगा अध्ययन, आईएएस रविन्द्र गोस्वामी करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
जल आपूर्ति एवं इंजीनियरिंग से जुड़े अनुभवी अधिकारी शामिल
राज्य में जल आपूर्ति व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने और नॉन रेवेन्यू वाटर में कमी लाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार का एक उच्चस्तरीय अध्ययन दल विदेश दौरे पर जाएगा। इस दल का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी करेंगे।
जयपुर। राज्य में जल आपूर्ति व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने और नॉन रेवेन्यू वाटर (NRW) में कमी लाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार का एक उच्चस्तरीय अध्ययन दल विदेश दौरे पर जाएगा। इस दल का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी करेंगे। अध्ययन दल 16 से 20 फरवरी तक डेनमार्क के आरहस शहर में रहकर नॉन रेवेन्यू वाटर को कम करने से जुड़े आधुनिक उपायों, तकनीकों और प्रबंधन प्रणालियों का गहन अध्ययन करेगा। प्रतिनिधिमंडल में कुल 5 सदस्यीय तकनीकी दल शामिल होगा, जिसमें जल आपूर्ति एवं इंजीनियरिंग से जुड़े अनुभवी अधिकारी शामिल हैं।
दल में एडिशनल चीफ इंजीनियर विपिन गुप्ता, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर अनिल शर्मा, असिस्टेंट इंजीनियर दिव्यांशु राठौड़ तथा असिस्टेंट इंजीनियर निर्मल शर्मा को शामिल किया गया है। यह टीम डेनमार्क की उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली, स्मार्ट मीटरिंग, लीकेज कंट्रोल, डेटा आधारित मॉनिटरिंग और उपभोक्ता स्तर पर जल संरक्षण के मॉडल का अध्ययन करेगी। अध्ययन का उद्देश्य डेनमार्क के सफल अनुभवों को समझकर उन्हें राजस्थान की परिस्थितियों के अनुरूप लागू करना है, जिससे जल अपव्यय को कम किया जा सके और शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके। इस अंतरराष्ट्रीय अध्ययन से प्राप्त निष्कर्ष भविष्य की जल नीतियों और परियोजनाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Comment List