सिंधीकैंप बस स्टैंड पर मिली गंदगी तो होगी कार्रवाई
अब मुख्य प्रबंधकों को भी नोटिस थमाया जाएगा।
दो दिन पहले चेयरमैन एवं एमडी ने किया था दौरा, आरएफआईडी कार्ड पर एक ही कर्मचारी लगेगा
जयपुर। राजस्थान रोडवेज के सबसे बड़े बस स्टैंड सिंधीकैंप के परिसर में चेयरमैन शुभ्रा सिंह व एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के औचक निरीक्षण में गंदगी मिलने के मामले में अब मुख्य प्रबंधक को चार्जशीट देने की कार्रवाई हो सकती है। वहीं बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से संचालित हो रही बसों पर भी कार्रवाई के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से परिवहन विभाग को पत्र लिखा जाएगा। इनका मुख्य प्रबंधक वीडियो बनाकर मुख्यालय भेजेंगे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को रोडवेज चेयरमैन और एमडी ने अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सुलभ शौचालयों और परिसर में गंदगी मिली थी। इस पर चेयरमैन ने नाराजगी जताते हुए मुख्य प्रबंधक को फटकार लगाई थी।
वीडियो बनाकर भेजे
सिंधीकैंप बस स्टैंड के बाहर तत्कालीन जिला कलक्टर राजेश्वर सिंह ने सन् 2006 में नो पार्किंग जोन घोषित किया था। इसके बावजूद भी निजी बसों का यहां से संचालन हो रहा है। इससे रोडवेज को राजस्व के साथ ही लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इसको लेकर चेयरमैन ने मुख्य प्रबंधक को इन बसों का वीडियो बनाकर भेजने के निर्देश दिए। रोडवेज की ओर से इन बसों पर कार्रवाई के लिए परिवहन और पुलिस विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
एमडी के आदेश की पालना नहीं
पिछले दिनों चेयरमैन के निर्देश के बाद एमडी ने आरएफआईडी कार्ड के लिए डिपो को मर्ज किया था। साथ ही सभी मुख्य प्रबंधकों को इस कार्य के लिए एक ही कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी दो-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। अब मुख्य प्रबंधकों को भी नोटिस थमाया जाएगा।
Comment List