आईजी रूपिंदर सिंघ असाधारण आसूचना कुशलता पदक से सम्मानित
गथिर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे
कार्यक्रम में चार कैटेगिरी के अवार्ड वितरित किए गए। समारोह में आसूचना कुशलता पदक छह, अति उत्कृष्ट पदक 12, उत्कृष्ट पदक 33 और डीजीपी डिस्क से 14 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
जयपुर। पुलिस मुख्यालय में सोमवार को इंटेलीजेंस विभाग में पदक वितरण समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा थे। समारोह में आईजी भरतपुर रूपिंदर सिंघ को असाधारण आसूचना कुशलता पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चार कैटेगिरी के अवार्ड वितरित किए गए। समारोह में आसूचना कुशलता पदक छह, अति उत्कृष्ट पदक 12, उत्कृष्ट पदक 33 और डीजीपी डिस्क से 14 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में एएसपी जोन श्रीगंगानगर दीक्षा कामरा, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार चौधरी, एसआई गंगासिंह गौड, हैड कांस्टेबल विजय खंडेलवाल और कांस्टेबल जगदीश प्रसाद को भी कुशलता पदम से सम्मानित किया गया। समारोह में एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगथिर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comment List