लंपी रोग प्रतिरोधक टीकाकरण अभियान का शुभारंभ : प्रदेश सरकार पशुओं के कल्याण के प्रति समर्पित- कुमावत
1.11 करोड़ गौवंश को लगाया जाएगा टीका
सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला से लंपी रोग बचाव के लिए राज्य स्तरीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कुमावत ने कहा कि लंपी रोग पशुओं के लिए एक जानलेवा रोग है जोे संक्रामक भी है।
जयपुर। पशुपालन गोपालन और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुओं के कल्याण के प्रति समर्पित होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में गौवंश में होने वाली लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए लंपी रोग प्रतिरोधक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में 1 करोड़ 11 लाख गौवंश का टीकाकरण किया जाएगा। सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला से लंपी रोग बचाव के लिए राज्य स्तरीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कुमावत ने कहा कि लंपी रोग पशुओं के लिए एक जानलेवा रोग है जोे संक्रामक भी है।
इससे मुख्य रूप से गौवंश प्रभावित होते हैं और पशुपालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। प्रदेश दो साल पहले इस रोग का दंश झेल चुका है, इसलिए सरकार अब इस रोग से बचाव के लिए सक्रिय होकर कार्य कर रही है। सरकार ने लंपी रोग को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें से टीकाकरण और जागरूकता अभियान मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने तक यह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिससे रोग के प्रसार को समय रहते रोका जा सके।
Comment List