कल्याण बनर्जी के अलोकतांत्रिक व्यवहार पर अपना स्टैंड बताए इंडी गठबंधन: शेखावत

कल्याण बनर्जी के अलोकतांत्रिक व्यवहार पर अपना स्टैंड बताए इंडी गठबंधन: शेखावत

कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के सभी नेताओं से पूछना चाहता हूं, इसमें उनका क्या स्टैंड है? उस स्टैंड को उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। 

जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर इंडी गठबंधन को घेरा। जयपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी से लेकर इंडी गठबंधन से जुड़ी सब पार्टियां इसका खंडन करें या देश की जनता को जवाब दें कि इस तरह के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर उनकी क्या मानसिकता है।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में वैचारिक मतभेद के लिए निश्चित रूप से आधार होना चाहिए, लेकिन केवल अपनी विचारधारा को प्राथमिकता मिले या प्रश्रय मिले, उसके विपरीत बात करने वाले के साथ में इस तरीके का व्यवहार या इस तरह से क्रोध कर उसे दबाने की कोशिश करें, यह लोकतंत्र में कतई स्वीकार्य नहीं है। 

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस तरह का आचरण और व्यवहार किया है, वह न केवल संसदीय परंपराओं, संसदीय संस्थाओं, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है, अपितु लाखों मतदाताओं ने उन्हें चुनकर के संसद में भेजा है, उन मतदाताओं के विश्वास का भी अपमान उन्होंने किया है। मैं कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के सभी नेताओं से पूछना चाहता हूं, इसमें उनका क्या स्टैंड है? उस स्टैंड को उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम