प्रदेश के 500 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की पहल, रिक्त सीटों पर पुन: आवेदन का अवसर
सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों से भरी जाएगी
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। प्रदेश के लगभग 500 सरकारी महाविद्यालयों में बी.ए., बी.एससी., प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रवेश सूची जारी की गई है।
जयपुर। प्रदेश के 500 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की पहल चल रही है। इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए श्रेणीवार रिक्त सीटों पर पुन: आवेदन का अवसर राज्य सरकार ने दिया है, जिसमें आवेदन के बाद भी यदि कोई आरक्षित श्रेणी में सीटे खाली रहती है, तो सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों से भरी जाएगी।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। प्रदेश के लगभग 500 सरकारी महाविद्यालयों में बी.ए., बी.एससी., प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रवेश सूची जारी की गई है। यदि आरक्षित श्रेणियों (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीएच) में सीटें रिक्त रहती हैं, तो इन श्रेणियों के विद्यार्थियों को एक और अवसर प्रदान किया जाएगा। यदि इस अवसर का उपयोग नहीं किया गया, तो रिक्त सीटों को सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों से भरा जाएगा।

Comment List