जयपुर एयरपोर्ट ने यात्रीभार में रचा इतिहास, देश में 13वें स्थान पर पहुंचा
58.73 लाख यात्रियों का हुआ आवागमन
जयपुर एयरपोर्ट वर्ष-2024 में देश का 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट वर्ष-2024 में देश का 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है। इस साल यहां से कुल 58.73 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। दिसंबर, 2024 में ही 5.90 लाख यात्रियों ने इस एयरपोर्ट से सफर किया, जिससे यह देश का 11वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा।
आंकड़ों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट ने लखनऊ और गुवाहाटी के नजदीक पहुंचते हुए अपनी स्थिति मजबूत की है। यात्रीभार में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो जयपुर की बढ़ती हवाई कनेक्टिविटी और पर्यटन आकर्षण को दर्शाता है। देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में दिल्ली पहले स्थान पर रहा, जबकि मुंबई और बेंगलुरु दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं अन्य प्रमुख एयरपोर्ट में हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं।
किस एयरपोर्ट से कितने यात्री :
दिल्ली एयरपोर्ट से 7.78 करोड़, मुम्बई एयरपोर्ट से 5.48 करोड़, बैंगलुरु एयरपोर्ट से 4.07 करोड़, हैदराबाद एयरपोर्ट से 2.78 करोड़, चेन्नई एयरपोर्ट से 2.19 करोड़, कोलकाता एयरपोर्ट से 2.12 करोड़, अहमदाबाद एयरपोर्ट से 1.27 करोड़, कोच्चि एयरपोर्ट से 1.09 करोड़, पुणे एयरपोर्ट से 1.02 करोड़, गोवा दाबोलिम एयरपोर्ट से 70.43 लाख, लखनऊ एयरपोर्ट से 63.21 लाख, गुवाहाटी एयरपोर्ट से 59.55 लाख और जयपुर एयरपोर्ट से 58.73 लाख लोगों ने वर्ष, 2024 में यात्रा की।
Comment List