जयपुर आईफा-2025 : गुलाबी नगरी बॉलीवुड सितारों की आवभगत के लिए तैयार

सितारों का आना जाना 6 मार्च से शुरू

जयपुर आईफा-2025 : गुलाबी नगरी बॉलीवुड सितारों की आवभगत के लिए तैयार

शोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स-2025 में श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर और अन्य लोगों की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी।

जयपुर। शहर में आईफा-2025 की सिल्वर जुबली का शुभ आरम्भ जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे जयपुर सितारों की स्वागत में और शिद्दत से जुट गया है। आईफा के ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह में भारतीय सिनेमा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरी कालीन बिछा रहा है, जो आईफा के सिनेमाई उत्कृष्टता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक एकता के 25 वर्षों के भव्य उत्सव में शामिल हो रहा है। ये आयोजन 8 मार्च से होगा और सितारों का आना जाना 6 मार्च से शुरू होगा। जिसके लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सितारों का अनोखे अंदाज में स्वागत होगा। शहर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में इस समारोह का मैन स्टेज तैयार किया जा रहा है। स्टेज को राजस्थानी थीम पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें महलों की झलक दिखने वाली है। स्टेज की चौड़ाई 120 फीट तक होने वाली है। 

शोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स-2025 में श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर और अन्य लोगों की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को प्रतिष्ठित नेक्सा प्रेजेंट्स आईफा अवार्ड्स के साथ शुरू होगा। इसमें भारतीय सिनेमा के प्रतीक शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान अविस्मरणीय प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस जश्न में आर. माधवन, यो यो हनी सिंह, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, बोमन ईरानी, रजत कपूर, मधुर भंडारकर, प्रिया मणि, रवि किशन, भूषण कुमार, गजराज राव, गुनीत मोंगा, किरण राव, शिल्पा राव, ज्योति देशपांडे, दीया मिर्जा, ईशा गुप्ता, कनिका ढिल्लों, राघव जुयाल, जायद खान, फरदीन खान, रणवीर शौरी, कुणाल खेमू, लक्ष्य लालवानी, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य शामिल होंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

परीक्षा से पहले ही खाली हो गए हाड़ौती के राजसेस कॉलेज परीक्षा से पहले ही खाली हो गए हाड़ौती के राजसेस कॉलेज
राजसेस कॉलेजों में विद्या संबल फैकल्टी का मामला।
अमेरिकी नागरिकता पाने का ट्रंप का नया ऑफर : 50 लाख डॉलर का नया गोल्ड कार्ड पेश, कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर 
अब पशु मेला स्थल दिल्ली के मंडपम की तर्ज पर सुधरेगा
गहलोत के परम शिष्य है डोटासरा, वह खुद भी दुविधा में : गहलोत खुद कह रहे है आसन का सम्मान होना चाहिए, राठौड़ ने कहा - कांग्रेस में भी आपसी अंतर्कलह
पठानकोट सीमा पर घुसपैठ की कोशिश : बीएसएफ के सतर्क जवानों ने की नाकाम, सैनिकों की चुनौती पर भी नहीं रुका; फायरिंग में ढेर
तेजी पर सवार सोना-चांदी ढेर : सर्राफा बाजार गिरे दाम, जानें अब क्या है कीमती धातुओं की कीमत
सिटी गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भूमि आवंटन नीति में संशोधन : CGS, CNG स्टेशन के लिए जोड़े गए नए प्रावधान, DCU को भी किया शामिल