जालौर, सिरोही, पाली और बाड़मेर में बाढ़ के हालात
बिपरजॉय के कहर से प्रदेश में बाढ़ के हालात
राज्य में वर्षाजनित हादसों में दो चचेरे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के बाड़मेर, सिरोही, पाली और जालौर में तेज बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जबकि अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, पाली में भी तेज बारिश होने से हालात बेकाबू होने लगे हैं।
जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में कहर बरपाने के बाद, अब प्रदेश में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। प्रदेश के अनेक हिस्सों में 36 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में वर्षाजनित हादसों में दो चचेरे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के बाड़मेर, सिरोही, पाली और जालौर में तेज बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जबकि अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, पाली में भी तेज बारिश होने से हालात बेकाबू होने लगे हैं। जालौर के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके पानी में डूब गए। शनिवार देर रात बांध टूटने की जानकारी के बाद पूरे शहर को खाली करवाया गया। मंत्री सुखराम विश्नोई मौके पर व्यवस्था में जुटे रहे, जबकि एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने में जुटी है।
अजमेर व जयपुर संभाग की ओर बढ़ा तूफान: बिपरजॉय तूफान अब लो प्रेशर के रूप में अजमेर और जयपुर संभाग की ओर बढ़ रहा है। इससे इन जिलों में तेज बरसात होने की संभावना है। अजमेर में रविवार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक 74 एमएम बारिश हुई। जयपुर में दिनभर रिमझिम बारिश हुई। दिन का तापमान 29.8 और रात का तापमान 26.2 डिग्री रहा।
राजसमंद में छज्जा गिरने से महिला की मौत
बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गंगासरा गांव की नाड़ी (तालाब) में नहाने के दौरान डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। राजसमंद के निकट बाघोटा गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई और राजसमंद के ही केलवा गांव में मकान का छज्जा गिरने से एक महिला ने दम तोड़ दिया। उदयपुर और राजसमंद में लगातार बारिश से हालत बिगड़ने लगे हैं। एनिकट और बांधों के पानी से ओवरफ्लो होने व चट्टाने गिरने से कई जगह रास्ते जाम हो गए। भोपजी की भागल में गोमती नदी के पानी में फंसे दो युवकों को एनडीआरएफ ने बचाया। नदी का पानी रात को राजसमंद झील में प्रवेश कर गया।
Comment List