जेडीए दस्ते की कार्रवाई : 2 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, सहित सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुचारू करवाया
रोड सीमा पर कब्जा अतिक्रमण कर दीवार का निर्माण किए जाने पर प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 12 में 2 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। साथ ही जोन 7 लालरपुरा रोड प्रताप कॉलोनी कुबेर नगर के मध्य में रोड़ सीमा में किए गए अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 12 स्थित ग्राम दहमीकलां मणीपाल यूनिर्वसिटी के पास करीब आठ बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर वसुंधरा नगर नाम से और आगरा रोड़ पर हिम्मतपुरा से साझरियां रोड पर करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए अवैध रुप से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। जोन 7 में लालरपुरा रोड प्रताप कॉलोनी कुबेर नगर के मध्य मे रोड सीमा पर कब्जा अतिक्रमण कर दीवार का निर्माण किए जाने पर प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
Comment List