जेडीए की कार्रवाई, 22 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
सीमेन्ट के पिल्लर गाड तारबंदी कर किए गए
सरकारी भूमि पर कब्जा अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड कोठरियां अन्य निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जयपुर। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 13 व 14 में करीब 22 बीघा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जोन 13 स्थित ग्राम कानोता ढूंढ नदी की करीब 7 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड कोठरियां अन्य निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जोन 14 स्थित ग्राम सूरजपुरा टूंटोली में करीब 15 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा कब्जा अतिक्रमण कर अवैध रूप से दीवार बनाकर, कांटों की बाड़, झाड़ियां लगाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड तारबंदी कर किए गए अतिक्रमणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Comment List