जेजेएस एग्जीबिटर्स मीट का हुआ आयोजन, इस वर्ष जेजेएस में होंगे 1200 बूथ

ज्वैलरी शो (जेजेएस) के लिए होटल जयपुर मैरियट में एक्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया

जेजेएस एग्जीबिटर्स मीट का हुआ आयोजन, इस वर्ष जेजेएस में होंगे 1200 बूथ

ज्वैलरी इवेंट 20 से 23 दिसंबर तक जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा

जयपुर। ज्वैलरी शो (जेजेएस) के लिए होटल जयपुर मैरियट में एक्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वैलर्स उपस्थित रहे और शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। इस वर्ष जेजेएस की थीम 'रूबीज... रेयर, रॉयल और रेवर्ड' है। यह मेगा ज्वैलरी इवेंट 20 से 23 दिसंबर तक जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा और इस वर्ष इसमें 1200 से अधिक बूथ्स होंगे। मीट में 300 से अधिक एग्जीबिटर्स ने भाग लिया। 

जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन,  विमल चंद सुराना ने कहा कि जेजेएस ने अपने 22 वर्षों के सफर में एग्जीबिटर्स, आगंतुकों, विक्रेताओं और आयोजन समिति के सहयोग से उल्लेखनीय ऊंचाइयों को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जेजेएस में हर वर्ष अलग-अलग जेमस्टोन को प्रमुखता से प्रमोट किया जाता है। पिछले दो वर्षों में एमरल्ड पर फोकस करने के बाद, इस वर्ष रूबी पर फोकस रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में शुरू किया गया "पिंक क्लब" जेजेएस की एक अनूठी विशेषता बन चुका है, जो पूरी तरह से B2B इंटरैक्शन के लिए समर्पित है। इस आयोजन के बारे में ज्वैलर्स को जागरूक करने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक ये रोड शो लखनऊ, अमृतसर और अहमदाबाद में आयोजित किए जा चुके हैं।

जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम का लेआउट और साथ ही एग्जीबिटर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्रान्सपोर्टेशन, ज्वैलरी ट्रांसिट, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान जब यह घोषणा की गई कि 20 वर्ष पहले जेजेएस के बूथों की संख्या 67 थी, जो इस वर्ष बढ़कर 1200 से अधिक हो गई है ।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान