Rajasthan Assembly Election 2023 : जेपी नड्डा ने बीजेपी का सकंल्प पत्र जारी किया, केजी से पीजी तक फ्री पढ़ाई, फ्री स्कूटी और हर जिले में महिला थाना खोलने का वादा
बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया: जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा कि हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। भ्रष्ट सरकार को हटाना जरुरी है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना सकंल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार और महिला अपराध के मामले में नंबर 1 है। कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया। किसानों का तिरस्कार किया है। 19 हजार 400 किसानों की जमीन कुर्क हुई है। जल जीवन मिशन जेब भरो मिशन बन गया। इसमें 20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। राजस्थान में रिकॉर्ड स्तर पर पेपर लीक हुए हैं। यहां हर साल पेपर लीक हुए।
नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया। जो नहीं कहा था वो भी किया। उन्होंने कहा कि बाकियों के लिए संकल्प केवल औपचारिकता है। हमारे लिए सकंल्प पत्र विकास का रोडमैप है। हम महिलाओं को ताकत देने का काम करेंगे। राजस्थान को मुख्यधारा में लाने का काम करेंगे। हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। भ्रष्ट सरकार को हटाना जरुरी है।
संकल्प पत्र की बड़ी बातें-
-हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा
-हर थाने में महिला डेस्क होगी
-12वीं की छात्राओं को फ्री स्कूटी
-मातृ वंदन योजना में 8 हजार देंगे
-गरीब परिवार की लड़कियों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा
-विकास पर रहेगा फोकस
-गेहं 2700 रुपए क्विंटल खरीदा जाएगा
-महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा
-स्कैम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी
-पेपर लीक, खनन, पीएम आवास, जल जीवन, मिड डे मिल आदि की एसआईटी जांच होगी
-बेटी के जन्म पर 2 लाख के बॉन्ड
-लखपति दीदी योजना के तहत गांव में 6 लाख महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी
-रीजनल हैरिटेज सेंटर खोला जाएगा
-40 हजार करोड़ इंफ्रास्ट्रकचर पर खर्च होंगे
-2.5 लाख नौकरी देंगे
-हर शहर में एंटी रोमियो डेस्क
-उज्जवला लाभार्थियों को 450 में गैस सिलेंडर
-किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 12 हजार रुपये
-पीएम आवास योजना के साथ सीएम आवास योजना शुरु करेंगे
-मानगढ़ धाम को ट्राइबल डेस्टिनेशन के रुप में विकसित करेंगे
-पीएम गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन
Comment List