जूली ने दिखाई संवेदनशीलता, खुद की गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
खुद की एक्सकोर्ट गाड़ी से रोड पर घायलों को दौसा हॉस्पिटल भिजवाया
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संवेदनशीलता दिखाई, जूली ने खुद की एक्सकोर्ट गाड़ी से रोड पर घायलों को दौसा हॉस्पिटल भिजवाया।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संवेदनशीलता दिखाई। जूली ने खुद की एक्सकोर्ट गाड़ी से रोड पर घायलों को दौसा हॉस्पिटल भिजवाया।
दरअसल अलवर से दोपहर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे से जयपुर जाने के दौरान दौसा के बीच एक्सीडेंट देख जूली ने अपना काफिला रुकवाया और खुद नीचे उतर कर स्वंय की सुरक्षा के लिए लगी हुई पुलिस एक्सकोर्ट गाड़ी से घायलों को दौसा हॉस्पिटल पहुंचवाया। इसके बाद टीकाराम जूली ने दौसा हॉस्पिटल में तुरन्त इलाज के लिए फोन भी किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
19 Mar 2025 11:01:32
ट्रेन जब बीकानेर जंक्शन से पहले कानासर गांव के निकट पहुंची थी तब पुलिसकर्मियों को बंदी के फरार होने का...
Comment List