लघु उद्यमी महिलाओं पर ई-डायरेक्ट्री का शुभारम्भ
आसान बनाने के तरीकों पर चर्चा की
कंपनी ऑफ बिजनेस के संस्थापक नितिन जैन ने कार्यशाला में एआई के माध्यम से व्यवसाय को आसान बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
जयपुर। एआई के साथ स्मार्ट तरीके से काम करना, व्यावसायिक प्रतिक्रियाओं को अनुकूलित करने और उत्पादकता बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मौका था जीतो जयपुर लेडीज विंग की एआई कार्यशाला एआई फॉर यू के आयोजन का। कार्यक्रम की शुरुआत एआई वर्कशॉप के साथ हुई, जिसके लिए दिल्ली से स्पीकर नितिन जैन जयपुर पहुचें। कंपनी ऑफ बिजनेस के संस्थापक नितिन जैन ने कार्यशाला में एआई के माध्यम से व्यवसाय को आसान बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान मेघना जैन ने बताया की लगभग 450 से अधिक महिलाओं व लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा ई-डायरेक्ट्री का शुभारम्भ किया गया, जिसमें उन सधार्मिक उद्यमी महिलाओं का डाटा है जो अपने घर से स्वयं का व्यापार चला रही है। कार्यक्रम में जीतो जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष नितिन जैन, सचिव राजीव पालवात, यूथ विंग के अध्यक्ष अक्षित बज, सचिव चर्चित जैन, महावीर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी, जीतो लेडीज विंग से श्रुति सेठी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
Comment List