एलजीबीटीक्यू समुदाय ने की सम्मान की मांग, प्राइड परेड निकाला, समलैंगिकों को भी मिलें न्यायोचित अधिकार
सबको सामान्य जीवन जीने का अधिकार है
रवींद्र चौहान ने बताया कि कि वे भी समाज का हिस्सा बनना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस तरह की पहल से लोग जागरूक होंगे।
जयपुर। एलजीबीटीक्यू समुदाय ने रविवार को प्राइड परेड का आयोजन किया। नई भोर संस्था की पुष्पा माई के नेतृत्व में आयोजित प्राइड परेड शहीद स्मारक से शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में एजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़े लोगों ने शिरकत की। ट्रांसजेंडर समुदाय की पूजा रेखा शर्मा ने कहा कि वे चाहती हैं कि समुदाय को सम्मान की नजरों से देखा जाए और इस उद्देश्य एवं उम्मीद से वे इस प्राइड परेड में आई हैं। मनोचिकित्सक दीपक कश्यप ने कहा कि जैसे सबको सामान्य जीवन जीने का अधिकार है, वैसे ही समलैंगिक समुदाय को भी उनके न्यायोचित अधिकार मिलें, यही इस मार्च का उद्देश्य है।
रवींद्र चौहान ने बताया कि कि वे भी समाज का हिस्सा बनना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस तरह की पहल से लोग जागरूक होंगे। डॉ.प्रीति चौधरी ने बताया कि यह समुदाय सदियों से उपेक्षित रहा है और बहुत जरूरी है कि उन्हें कम से कम वे अधिकार मिलें, जो किसी भी स्त्री या पुरुष को जन्म से ही मिल पाते हैं। बड़ी संख्या लोगों ने परेड में अपने अधिकारों के लिए सड़क पर मार्च निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राजस्थान विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर प्रीति चौधरी ने बताया कि ट्रांसजेडर समुदाय को रोजगार और शिक्षा का अधिकार मिले,इसको लेकर देश के कोने-कोने से एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़े लोगों ने परेड में शिरकत की।
Comment List