मैग्जीन एफबीएस फेम प्रिन्योर का कवर पेज लॉन्च
चीफ गेस्ट हिमांशी गहलोत, शिक्षाविद् जयश्री पेड़िवाल की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
प्रिंट पार्टनर नवपैक और दैनिक नवज्योति की मीडिया पार्टरनरशिप में हुए कार्यक्रम में शहर की एंटरप्रिन्योर्स ने हिस्सा लिया।
जयपुर। एंटरप्रिन्योर महिलाओं पर आधारित मैग्जीन एफबीएस फेम प्रिन्योर के कवर पेज की लॉन्चिग शुक्रवार को वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल स्थित दैनिक नवज्योति कार्यालय में चीफ गेस्ट हिमांशी गहलोत, शिक्षाविद् जयश्री पेड़िवाल, दैनिक नवज्योति के डायरेक्टर हर्ष चौधरी, डायरेक्टर पायल चौधरी, एफबीएस फाउंडर मेघा गुप्ता, एफबीएस मेंटोर रश्मि कोटावाला की उपस्थिति में हुई। प्रिंट पार्टनर नवपैक और दैनिक नवज्योति की मीडिया पार्टरनरशिप में हुए कार्यक्रम में शहर की एंटरप्रिन्योर्स ने हिस्सा लिया। म्यूजिकल ईवनिंग में मैग्जीन का कवर पेज लॉन्च हुआ। फाउंडर एफबीएस मेघा गुप्ता ने बताया कि फर्स्ट एडिशन लॉन्च होते ही सपना पूरा होने जैसा लग रहा है। महिलाओं को एंटरप्रिन्योरशिप के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमारी मैग्जीन के कवर पेज पर भी सात महिला एंटरप्रिन्योर्स हैं। महिलाएं अब बिजनेस और स्टार्टअप्स में अच्छा काम कर रही हैं। कार्यक्रम में आए गेस्ट ने कवर पेज के साथ मोबाइल से सेल्फी ली और इस फील्ड से जुड़ी तमाम जानकारियां ली।
Comment List