मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक जाएंगे महाकुंभ : 8 फरवरी को होंगे रवाना, राजस्थान मंडप में होगी कैबिनेट की बैठक
प्रयागराज में संगम में स्नान करने का कार्यक्रम रहेगा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित सरकार की सभी मंत्री और भाजपा के विधायक 8 फरवरी को सपत्नी स्नान करने जाएंगे।
जयपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के विधायक 8 फरवरी को सपत्नी स्नान करने जाएंगे। जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे सभी विधायक और मंत्री सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 8:30 बजे सभी का प्रयागराज में संगम में स्नान करने का कार्यक्रम रहेगा। यहां पंडितों और संतों की मौजूदगी में मंत्रोचार के साथ स्नान होगा।
इसके बाद सभी प्रयागराज में राजस्थान के लोगों के रुकने के लिए बनाए गए राजस्थान मंडपम में जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। यहां से सभी मंत्री और विधायक प्रयागराज में स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और वहां से शाम 8:00 बजे तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
Comment List