महाराव शेखा जी का 537वां बलिदान दिवस मनाया : उनके जीवन से स्वाभिमान, स्वतंत्रता, महिला सम्मान की प्रेरणा मिलती है

बलिदान दिवस को कांस्टीट्यूशन क्लब में सम्बोधित

महाराव शेखा जी का 537वां बलिदान दिवस मनाया : उनके जीवन से स्वाभिमान, स्वतंत्रता, महिला सम्मान की प्रेरणा मिलती है

पूर्व विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि स्त्री के सम्मान के लिए युद्ध करने का उदाहरण महाराव शेखा जी के जीवन से मिलता है।

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा कुशल प्रशासक रहे हैं, उनके जीवन से स्वाभिमान, स्वतंत्रता, महिला सम्मान की प्रेरणा मिलती है। वे बुधवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से महाराव शेखा जी का बलिदान दिवस को कांस्टीट्यूशन क्लब में सम्बोधित कर रहे थे। सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज केवल एक जाति नहीं बल्कि वह उन लोगों का समूह है, जो समाज को व्यवस्थित करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम जहां योग्यतम के अस्तित्व की बात करता है, वहीं हमारी संस्कृति सर्वाधिक कमजोर के अस्तित्व की बात करती है। उन्होंने कहा कि महाराव शेखा ने 55 वर्ष की उम्र में 55 युद्ध लड़े, जिनमें से एक में भी पराजित नहीं हुए। पूर्व विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि स्त्री के सम्मान के लिए युद्ध करने का उदाहरण महाराव शेखा जी के जीवन से मिलता है।

क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि हमारे महापुरुष हमारी वर्तमान समस्याओं के निराकरण के लिए पगडंड़ी नहीं अपितु महामार्ग बनाकर गए हैं, हमें केवल उनका अनुसरण करना है। पूर्व न्यायाधिपति आरएस राठौड़, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक महावीर सिंह सरवड़ी ने संघ के संस्थापक एवं प्रथम विधानसभा के संयुक्त विपक्ष के नेता रहे तनसिंह की ओर से रचित 15 पुस्तकें विधानसभा पुस्तकालय के लिए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को भेंट की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए  युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए 
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
अहमदाबाद विमान हादसा : भूमि के लिए ट्रैफिक जाम बना वरदान, 10 मिनट की देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट 
गृह राज्य मंत्री बेढम कल बाड़मेर दौरे पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की करेंगे समीक्षा 
मेडिकल विभाग का नया फरमान जारी, जो भामाशाहों पर पडेगा भारी : जूली ने कहा- दान या सेवा, प्रदाता की स्वेच्छा से दिए जाते हैं
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित समय अवधि में करें पूरी, मंजू राजपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ईरान पर हमला इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई : इस खतरे को कम करना चाहते हैं हम, श्लोमी ने कहा- हमलों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए 
फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार