महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को मिली कैंसर वैक्सीन बनाने की अनुमति
कॉलेज को भारत सरकार की ओर से करीब 3 करोड़ की ग्रांट मिली
भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर को कैंसर वैक्सीन बनाने की अनुमति मिली है।
जयपुर। भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर को कैंसर वैक्सीन बनाने की अनुमति मिली है। यह मेडिकल कॉलेज देश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज है, जिसे कैंसर वैक्सीन बनाने की ग्रांट मिली है। कॉलेज को भारत सरकार की ओर से करीब 3 करोड़ की यह ग्रांट मिली है, जिसके तहत कैंसर के पहले फेस के ट्रायल के लिए अनुमति मिली है। इस ग्रांट के तहत कॉलेज में सर्वाइकल ओवरी सहित कुछ चुनिंदा कैंसर के इलाज के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के पहले फेस के ट्रायल की अनुमति दी गई है। वहीं इससे पहले सोमवार से तीन दिवसीय विश्व कांग्रेस ऑन ट्रांसलेशनल कैंसर रिसर्च एंड इम्यूनोथेरेपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर कैंसर इम्यूनोथेरेपी के निदेशक डॉ अनिल सूरी के निर्देशन में किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर (डॉ.) जेम्स पी. एलिसन का संबोधन हुआ, जिन्होंने कैंसर में एडवांसमेंट और आधुनिक इलाज पर व्याख्यान दिया। डॉ जेम्स सुप्रसिद्ध इम्यूनोलॉजिस्ट हैं और एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर, टेक्सास विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में डॉ. विकास सी. स्वर्णकार (चेयरपर्सन-कम-चांसलर), डॉ एम एल स्वर्णकार (संस्थापक एवं एमेरिटस चेयरपर्सन), डॉ अचल गुलाटी (कुलपति) सहित देश विदेश से कैंसर विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। यह सम्मेलन कैंसर अनुसंधान और इम्यूनोथेरेपी के क्षेत्र में नवाचार और उन्नत स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित है।
Comment List