राजस्थान उपभोक्ता संघ के वितरण लक्ष्यों में कमी : केवल तीन भंडार ने उत्तम श्रेणी में पाया स्थान, सामग्री वितरण का 2256.23 करोड़ का था लक्ष्य
योजना तैयार करने और लागू करने का जिम्मा सौंपा
अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों, जयपुर को दौसा भंडार की लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया है।
जयपुर। राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड और राज्य के सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों को वर्ष 2024-25 में उपभोक्ता सामग्री वितरण का 2256.23 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था । इसमें 332.08 करोड़ के मेडिकल व्यवसाय और 1924.15 करोड़ की अनियंत्रित उपभोक्ता सामग्री के वितरण का लक्ष्य शामिल था, लेकिन 60 फीसदी लक्ष्य हासिल कर सके। केवल तीन भंडार- बूंदी, टोंक, और डूंगरपुर ने उत्तम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।
सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तृतीय त्रैमास (1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024) में कुल 1692.17 करोड़ का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें 249.06 करोड़ का मेडिकल व्यवसाय और 1443.11 करोड़ की अनियंत्रित उपभोक्ता सामग्री शामिल थी। हालांकि, संघ और भंडार केवल 1019.95 करोड़ की सामग्री का वितरण कर सके। इसमें मेडिकल व्यवसाय की पूर्ति 90.58% रही, जबकि अनियंत्रित सामग्री की पूर्ति केवल 55.04% रही। कुल मिलाकर, 60.27% लक्ष्य ही पूरा किया जा सका।
परिणामस्वरूप, राज्य के केवल तीन भंडार- बूंदी, टोंक, और डूंगरपुर ने उत्तम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। दस भंडार संतोषप्रद श्रेणी में रहे, जबकि 20 भंडार और कॉनफैड असंतोषप्रद श्रेणी में स्थान पर रहे, जिनकी पूर्ति 80% से भी कम रही। विशेष रूप से दौसा भंडार ने लक्ष्यों की 50% से भी कम पूर्ति की, जो गंभीर चिंता का विषय है।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों, जयपुर को दौसा भंडार की लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। अन्य असंतोषप्रद भंडारों को भी व्यवसाय को बहुआयामी बनाने और आपसी क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खंडीय अधिकारियों को व्यवसाय बढ़ाने की कार्य योजना तैयार करने और लागू करने का जिम्मा सौंपा गया है।
Comment List