महेश जोशी ने ईआरसीपी को लेकर फिर केंद्रीय मंत्री शेखावत पर बोल हमला
ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की विडियो क्लिपिंग मुहैया कराने की मांग
जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत पर निशाना साधा है। जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि शेखावत ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की विडियो क्लिपिंग मुहैया कराने की मांग की है।
जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत पर निशाना साधा है। जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि शेखावत ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की विडियो क्लिपिंग मुहैया कराने की मांग की है। जोशी ने कहा कि शेखावत जी मै अब तक इन्तजार कर रहा हूं मोदी जी के भाषण की उस विडियो क्लिपिंग का जिसके बारे में आपने कहा था कि मोदी जी ने ईआरसीपी के बारे में कोई शब्द नहीं कहा। आपने यह दावा करते हुए राजनीति से संन्यास लेने तक की बात कह डाली थी। अब आप या तो वीडियो क्लिपिंग भेज कर हमें झूठा साबित करें अथवा राजनीति से संन्यास लेकर आदर्श राजनीति की मिसाल पेश करे।

Comment List