सीएम, डिप्टी सीएम और मदन राठौड़ समेत कई भाजपा नेताओं ने सुनी 'मन की बात'
पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना
सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।
जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। राठौड़ ने कहा की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। 'मन की बात' के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा।
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई। मन की बात के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।पीएम मोदी के रेडियो शो मन की बात के 10 साल पूरे, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात देशभर में आमजन सुन रहा है। कानून मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर सांसद मंजू शर्मा,पूर्व सांसद रामचरण बोहरा,जयपुर मेयर कुसुम यादव,पूर्व महापौर ,अन्य की मौजूदगी मे मन की बात सुनी।।
दिया कुमारी ने सुनी मन की बात
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के सेक्टर दो में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी की पूरी बात सुनी।
भजनलाल ने सीएम हाउस में सुनी मन की बात
सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। उनके साथ इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता और कई पार्टी नेता और पधाधिकारी मौजूद रहे।
Comment List