जयपुर सहित कई जिलों में बदलेगा मौसम : धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आसार, अलर्ट जारी
गर्मी और लू का असर कम

प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। शाम तक मौसम बदल सकता है और आंधी और बारिश हो सकती है। वहीं शुक्रवार को भी जयपुर सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम बदला था और आंधी बारिश के साथ ही ओले भी गिरे थे। इससे तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आज शनिवार को भी मौसम के कुछ ऐसे ही मिजाज हैं। गर्मी और लू का असर कम है।
इस बदलाव से राज्य के अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर आज कई जिलों में दोपहर बाद देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का असर आज तक रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा। वहीं आज भी जयपुर सहित एक दर्जन जिलों में आसमान में बादल छा सकते हैं। वहीं, धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी भी हो सकती है। कुल 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List