क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के लिए मार्बल एसोसिएशन ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
केंद्र को अपग्रेड कर क्षेत्रीय पासपोर्ट
यहां से कई व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु विदेश आते जाते
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पासपोर्ट का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग को लेकर मार्बल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।
एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि मार्बल व्यापारियों की ओर से उदयपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र को अपग्रेड कर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री को पत्र लिखा। साथ ही बताया कि उदयपुर का प्रमुख खनिज एवं पर्यटन उद्योग विश्व विख्यात है। यहां से कई व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु विदेश आते जाते रहते हैं। ऐसे में उदयपुर में पासपोर्ट का क्षेत्रीय कार्यालय होना बहुत आवश्यक हो गया है।
एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि दक्षिणी राजस्थान के व्यापारियों को पासपोर्ट के कार्य के लिए बार बार जयपुर नहीं जाना पड़े, इसके लिए उदयपुर में ही स्थित कार्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय में बदल कर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
Comment List