क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी लूट के मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आरोपी आईआईटी का छात्र
फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर लूट व धोखाधड़ी
जयपुर में सिन्धी कैम्प थाने के पास से श्याम नामक व्यक्ति ने मुझे व मेरे दोस्तों को गाड़ी में बैठाया।
जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईआईटी का छात्र है, जो फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के मार्फत लूट व धोखाधड़ी करता था। गिरफ्तार आरोपी दिव्यांशु सिंह उर्फ श्याम उर्फ गुल्ला (21) आमेर रोड सुभाष चौक का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 22 नवम्बर 2024 को परिवादी समीर खान निवासी कोतवाली चूरू ने रिपोर्ट दी कि 14 नवम्बर 2024 को श्याम नामक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने का मैसेज किया। जिस पर मैं मेरे अन्य दो दोस्तों के साथ 20 नवम्बर 2024 को जयपुर आया था।
जयपुर में सिन्धी कैम्प थाने के पास से श्याम नामक व्यक्ति ने मुझे व मेरे दोस्तों को गाड़ी में बैठाया। उस गाड़ी में पहले से दो व्यक्ति और बैठे हुए थे। गाड़ी से हमें दौलतपुरा टोल की तरफ सुनसान जगह लेकर गए। वहां उनके 10-15 साथी आ गए और हमें डरा-धमकाकर हमारे रुपए छीन लिए और घर से मेरे चाचा से मुझे जान से मारने की धमकी देकर साढेÞ चार लाख रुपए की यूएसडीटी करवा ली। उसके बाद हमें जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर दिव्यांशु को गिरफ्तार कर लिया।

Comment List