खनन से जुड़े विशेषज्ञों ने किया मंथन, माइनिंग सेक्टर के स्टेक होल्डर्स को मिलेगा फायदा
प्रमुख शासन सचिव टी रविकान्त भी यहां मौजूद रहे
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की ओर से प्रजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान के माइनिंग परिदृश्य और वोल्यूमेट्रिक असेसमेंट से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई।
जयपुर। मिनरल एक्सप्लोरेशन और वाल्यूमेट्रिक आंकलन के ड्रोन सर्वे तकनीक विशेषज्ञ जयपुर के आरआईसी सेंटर में जुटे। खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकान्त भी यहां मौजूद रहे। उन्होंने कहा की इसका सीधा फायदा माइनिंग सेक्टर के साथ ही इस सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को भी मिलेगा। इसमें केन्द्र व राज्य के सरकारी उपक्रमों, निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की ओर से प्रजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान के माइनिंग परिदृश्य और वोल्यूमेट्रिक असेसमेंट से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई।
मिनरल एक्सप्लोरेशन विशेषज्ञों के हुए मंथन में निदेशक माइंस मंत्रालय के योगेन्द्र भांभू, डीएमजी भगवती प्रसाद कलाल, जीएसआई, आईबीएम, एनएमईटी, एमपीईएज, पीईएज विशेषज्ञ व विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Comment List