Miss Rajasthan: टॉप 28 फाइनलिस्ट घोषित
फ्यूजन ग्रुप की ओर से होटल रीगल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मिस राजस्थान का आधिकारिक अनाउंसमेंट व सेश सेरेमनी की गई। इसमें राजस्थान के 10 सिटीज की गर्ल्स ने टॉप 28 में जगह बनाई।
जयपुर। जैसे ही टॉप 28 में नाम अनाउंस हुआ, तो किसी की आंखें भर आईं और कोई खुशी से झूम उठी। सामने बैठे उनके परिजन भी भावुक नजर आए। अवसर था फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट की घोषणा का। यह आयोजन होटल रीगल में हुआ। इसी के साथ मिस राजस्थान के ताज के लिए दौड़ शुरू हो गई।
पांच हजार गर्ल्स में से 28 ने जगह बनाई
मिस राजस्थान का आधिकारिक अनाउंसमेंट व सेश सेरेमनी की गई। इसमें राजस्थान के 10 सिटीज की गर्ल्स ने टॉप 28 में जगह बनाई। अब 25 मई को ग्रांड फिनाले जयपुर में आयोजित किया जाएगा। मिस राजस्थान के आयोजक योगेश और निमीशा मिश्रा ने बताया कि सेश सेरेमनी में अब ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि अब मिस राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट का ग्रूमिंग सेशन 12 से 25 मई तक होगा, जिसमें अलग-अलग फैशन जगत की हस्तियां ग्रूम करेंगी।
ये हैं टॉप 28 फाइनलिस्ट
ज्योति शेखावत, सौम्या जोशी, अर्निका जैन, तन्नु पायल, दीपल चौधरी, हिमानी निहलानी, डिंपल हरचंदानी, ऋतिका सिंह, जिया नायक, सिमरन सोनी, हीना ठाकुर, विजयलक्ष्मी शेखावत, इशानी बनर्जी, खुशी बेलावाला, औरा विरमानी, आयुषी मीना, श्रेया बत्रा, किरण कंवर, खुशबू सिंह, सानिया अब्बासी, प्रेक्षा कोठारी, वृष्टि ज्ञानानी, जानवी शिवरानी, तुलसी शर्मा, रबीना कुमारी, निविया मोदी, हर्षिका बत्रा और ईशा कुमावत।

Comment List