मानसून की मेहरबानी : पिछले साल से 17.40 फीसदी पानी ज्यादा, छोटे-बड़े 28 बांध फुल, बांधों में पानी की उपलब्धता को लेकर आंकड़े जारी
पानी का लेकर बढ़कर 49.74 प्रतिशत तक पहुंच गया
पिछले साल जून के आखिर तक बांधों में 32.26 फीसदी पानी ही बचा था। जल संसाधन विभाग ने बांधों में पानी की उपलब्धता को लेकर आंकड़े जारी किए है।
जयपुर। मानसूनी की मेहरबानी के चलते प्रदेश के छोटे-बडेÞ 28 बांध फुल हो गए है, जबकि 348 बांध आंशिक भरे हुए है। 316 बांधों को अभी भी पानी का इंतजार है। समस्त बांधों में अभी कुल भराव क्षमता का 49.74 फीसदी पानी उपलब्ध है, जबकि पिछले साल जून के आखिर तक बांधों में 32.26 फीसदी पानी ही बचा था। जल संसाधन विभाग ने बांधों में पानी की उपलब्धता को लेकर आंकड़े जारी किए है।
12 दिन में आया पानी
राज्य के बांधों में 15 जून 2025 को कुल भराव क्षमता का 43.64 फीसदी पानी ही उपलब्ध था, लेकिन 12 दिन बाद अर्थात 27 जून 2025 को बांधों में पानी का लेकर बढ़कर 49.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
मुख्य बांधों का जल स्तर
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार राणा प्रताप सागर का जलस्तर 352.46 आरएल मीटर है। कोटा बैराज का जलस्तर 259.84 आरएल मीटर, जवाहर सागर बांध का जलस्तर 296.91 आरएल मीटर, माही बजाज सागर का जलस्तर 271.70 आरएल मीटर, बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.57 आरएल मीटर, मोरेल बांध का जलस्तर 8.05 आरएल मीटर है। वहीं पार्वती बांध का जलस्तर 218.70 आरएल मीटर, गुढ़ा बांध का जलस्तर 7.80 आरएल मीटर, जवाई बांध का जलस्तर 4.79 आरएल मीटर, मेजा बांध का जलस्तर 2.95 आरएल मीटर, सोम कमला अंबा बांध का जलस्तर 7.15 आरएल मीटर, राजसमंद बांध का जलस्तर 4.54 आरएल मीटर, जयसमंद का जलस्तर 2.26 आरएल मीटर, जाखम बांध का जलस्तर 14.95 आरएल मीटर है।
जल आयोग की टीम ने बांधों का किया निरीक्षण
केन्द्रीय जल आयोग की टीम पिछले चार दिनों से राजस्थान में विभिन्न बांधों का निरीक्षण कर रही है। बीसलपुर बांध के बाद अब टीम ने पांचना बांध का दौरा किया। यह निरीक्षण विश्व बैंक की ओर से वित्त पोषित ड्रिप योजना के तहत हो रहे कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए किया जा रहा है। यह निरीक्षण राजस्थान में बांधों की सुरक्षा और विश्व बैंक परियोजनाओं की प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। इससे बांधों की संरचनात्मक मजबूती और जल प्रबंधन क्षमता में सुधार की दिशा में अहम कदम उठाए जा सकेंगे।

Comment List