प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, शीतलहर और कोहरे के आगोश में अधिकांश जिले
सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई
मौसम विभाग के मुताबिक 2 जनवरी तक इसी तरह का शुष्क मौसम बना रहेगा। ठंडी हवाओं के साथ गलन का दौर जारी रहेगा।
जयपुर। प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ ही कोहरे का भारी प्रकोप बना हुआ है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा से राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। तेज ठंड से जनजीवन बेहाल है। वहीं राजस्थान में कोल्ड वेव का असर 3 जनवरी तक बने रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। एक जनवरी से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। आज जयपुर सहित 10 जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इधर आज मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई।
जयपुर में घना कोहरा
जयपुर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मंगलवार सुबह 7 बजे शहर के कई इलाकों में घना कोहरा रहा। जयपुर के झालाना इलाके में अरावली की पहाड़ी कोहरे को कारण नजर नहीं आई। कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक 2 जनवरी तक इसी तरह का शुष्क मौसम बना रहेगा। ठंडी हवाओं के साथ गलन का दौर जारी रहेगा। वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है। जबकि दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। बीती रात श्री गंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि अजमेर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन जिलों में यह सीजन की सबसे सर्द रात रही।
Comment List