नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया-2025 संपन्न
मिस कैटेगरी में जयंती रॉय और मिसेज में चारपसी लूप ने जीता विनिंग टाइटल
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था देशभर की युवा और विवाहित महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे आत्मविश्वास, प्रतिभा और खूबसूरती के साथ अपनी पहचान बना सकें।
जयपुर। नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया-2025 का आयोजन कूकस स्थित एक पैलेस में हुआ। इस ब्यूटी पैजेंट की मिस टॉप मॉडल इंडिया-2025 की विनर जयंती रॉय रहीं। फर्स्ट रनरअप दिव्या सिंह और सैकंड रनरअप शानू महावार रही। मिसेज कैटेगरी में चारपसी लूप विनर रही। फर्स्ट रनरअप सुमन वर्मा और सैकंड रनरअप अर्पिता शर्मा रही। इस फैशन इवेंट में मिस एवं मिसेज कैटेगरी की फीमेल मॉडल्स ने अपने हुनर और स्टाइल से सबका दिल जीता।
आयोजक अशफाकशाह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था देशभर की युवा और विवाहित महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे आत्मविश्वास, प्रतिभा और खूबसूरती के साथ अपनी पहचान बना सकें। इस पेजेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों की मॉडल्स ने हिस्सा लिया और मंच पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के जूरी पैनल में बरखा शाह, डॉ. कल्पना रावत और शहजाद अली रहे।

Comment List