राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सामाजिक न्याय विभाग में दिलाई गई मतदाता शपथ, आशीष मोदी ने मतदान को बताया लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत
अशोक जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
जयपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। अंबेडकर भवन परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आशीष मोदी ने कहा कि मतदान केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक और लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के सत्य एवं विवेक के आधार पर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
निदेशक मोदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम, टैगलाइन एवं लोगो का विभागीय पत्राचार और गतिविधियों में उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें लोकतंत्र को मजबूत करने में हमारी भूमिका की याद दिलाता है। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं मतदान करने तथा समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार अंजू सिंह, अतिरिक्त निदेशक जे.पी. बैरवा, नसीम खान, रीना शर्मा, अशोक जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List