कोग्निवेरा कप पोलो : खिली धूप में सिद्धांत ने की गोलों की बरसात, दूसरे मैच में सेंटियागो और लोरेंटे के बीच दिखी रोमांचक भिड़ंत
पद्मनाभ, भवानी और वाटसन की तिकड़ी से जयपुर को दिलाई जीत
कोग्निवेरा कप पोलो में सिद्धांत शर्मा के आठ गोलों की बदौलत जिन्दल-बेदला ने थंडरबोल्ट को 11-2.5 से हराया। दूसरे मुकाबले में सेंटियागो मराम्बियो के पांच गोल से वी पोलो ने अरावली को 7.5-6 से हराया। वहीं, रामबाग में पद्मनाभ सिंह की अगुआई में जयपुर ने चांदना पोलो को 9.5-5 से मात दी।
जयपुर। तीन हैंडीकैप के सिद्धांत शर्मा ने पीपीसी ग्राउण्ड पर जमकर गोलों की बरसात की। सिद्धांत के शानदार खेल की बदौलत जिन्दल-बेदला ने कोग्निवेरा कप मुकाबले में थंडरबोल्ट को 11-2.5 गोल से पराजित कर दिया। सिद्धांत शर्मा ने अपनी टीम के लिए अकेले आठ गोल दागे। उन्होंने पहले चक्कर में दो गोल दागे, जबकि दूसरा चक्कर तो पूरी तरह सिद्धांत के नाम रहा। इस चक्कर में सिद्धांत ने हैट्रिक सहित पांच गोल अपने नाम किए। जिन्दल-बेदला के लिए सिद्धांत के अलावा सिमरन शेरगिल ने दो और वेंकटेश जिन्दल ने एक गोल किया। वहीं डेढ़ गोल का एडवांटेज लेकर उतरी थंडरबोल्ट पूरे समय असहाय सी नजर आई। उसके लिए एकमात्र मैदानी गोल लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान ने बनाया
वी पोलो की जीत में सेंटियागो बने हीरो :
पीपीसी ग्राउण्ड पर वी पोलो और अरावली के बीच दूसरे मुकाबले में पोलो के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत दिखी। छह-छह गोल के दो विदेशी खिलाड़ियों सेंटियागो मराम्बियो और मैनुअल लोरेंटे के बीच रोमांचक जंग में सेंटियागो भारी पड़े। सेंटियागो ने अपने हैंडीकैप के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए वी पोलो को अरावली के खिलाफ 7.5-6 से जीत दिलाई। सेंटियागो ने टीम के लिए पांच गोल दागे। वहीं मुकेश सिंह और सलीम आजमी ने भी एक-एक गोल किया। दूसरे ओर अरावली की ओर से लोरेंटे ने चार और कुलदीप सिंह राठौड़ ने दो गोल किए।
पद्मनाभ, भवानी और वाटसन की तिकड़ी से जयपुर को दिलाई जीत :
रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर पद्मनाभ सिंह, भवानी कालवी और लांस वाटसन के बेहतरीन तालमेल के दम पर जयपुर ने चांदना पोलो को 9.5-5 से पराजित किया। आधा गोल का एडवांटेज लेकर खेली टीम जयपुर के लिए पद्मनाभ सिंह ने चार, भवानी कालवी ने तीन और लांस वाटसन ने दो गोल किए। वहीं, चांदना पोलो की ओर से अलेजो अराम्बुरु ने दो तथा अशोक चांदना, दीनु धनखड़ और धनंजय सिंह ने एक-एक गोल किया।

Comment List