पिंक सिटी में रोमांच का नया ठिकाना : बढ़ता ट्रेकिंग का क्रेज, प्रकृति और एडवेंचर का बना अनोखा संगम
फोटोग्राफी प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय है
अरावली की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित होने के कारण सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य दिखाता है। यह ट्रेक युवाओं और फोटोग्राफी प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय है।
जयपुर। राजधानी जयपुर अब केवल किलों, महलों और विरासत पर्यटन तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह एडवेंचर टूरिज्म का भी प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। जयपुर ट्रेकिंग और हाइकिंग के शौकीनों के लिए रोमांच से भरपूर अनुभव प्रदान कर रहा है।
हर कदम पर रोमांच: जयपुर पर्यटकों को विरासत के साथ प्रकृति को नजदीक से देखने का अवसर देते हैं। किले के आसपास के छिपे हुए रास्ते और ऊंचाई से दिखते नजारे ट्रेकर्स को विशेष आकर्षित करते हैं। वहीं नाहरगढ़ किला अरावली की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित होने के कारण सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य दिखाता है। यह ट्रेक युवाओं और फोटोग्राफी प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय है।
इनका कहना...
शहर में किले, महलों और स्मारकों के अलावा अब पर्यटक ट्रेकिंग में भी रूचि लेने लगे हैं। एडवेंचर प्रेमियों के लिए ट्रेकिंग अब किसी खजाने से कम नहीं है। जयपुर आने वाले पर्यटक पर्यटन स्थलों के साथ ही ट्रेकिंग की अच्छी लोकेशन के बारे में भी पूछते हैं।
संजय कौशिक, पर्यटन विशेषज्ञ

Comment List