नीट यूजी 2025 : जयपुर में 97.64 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा, चेन-कलावे उतरवाए

बायोलॉजी का पार्ट आसान था

नीट यूजी 2025 : जयपुर में 97.64 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा, चेन-कलावे उतरवाए

परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे कलावे, आभूषण, माला, चेन आदि तक उतरवा दिए गए।

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी की परीक्षा रविवार को देशभर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। पूरे देश में करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। नीट यूजी के लिए 500 से अधिक शहरों में 5 हजार 453 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। राजस्थान में करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पूरे प्रदेश में 25 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नीट परीक्षा के लिए जयपुर में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए। नीट परीक्षा के लिए जयपुर में 36 हजार 24 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 35176 अभ्यार्थी (97.64 प्रतिशत) उपस्थित रहे। वहीं 848 अनुपस्थित रहे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली। सुरक्षा जांच सुबह 11 बजे से ही शुरू कर दिया गया था। दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर पांच स्तर की सुरक्षा जांच की गई। मेटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, रेटिना स्कैनिंग, फिंगर प्रिंट मिलान और एडमिट कार्ड की सघन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।

परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए तीन स्तरों (जिला स्तर, राज्य स्तर और केन्द्र स्तर) की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे कलावे, आभूषण, माला, चेन आदि तक उतरवा दिए गए। यहां तक कि कई अभ्यर्थियों के पैंट की चेन तक काट दी गई, ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या चीटिंग का साधन परीक्षा कक्ष तक न जा सके। महिला अभ्यर्थियों को नाक की लौंग भी हटवानी पड़ी। नीट अभ्यर्थी वैष्णवी सिंह ने बताया कि ओवरऑल पेपर मॉडरेट था। फिजिक्स का पार्ट थोड़ा मुश्किल था। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। नीट अभ्यर्थी अंकित शर्मा ने बताया कि पेपर टाइम कंज्यूमिंग था। बायोलॉजी का पार्ट आसान था। बच्चों के जूते भी परीक्षा केंद्र पर उतरवा दिए गए। सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई