नीट यूजी 2025 : जयपुर में 97.64 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा, चेन-कलावे उतरवाए

बायोलॉजी का पार्ट आसान था

नीट यूजी 2025 : जयपुर में 97.64 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा, चेन-कलावे उतरवाए

परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे कलावे, आभूषण, माला, चेन आदि तक उतरवा दिए गए।

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी की परीक्षा रविवार को देशभर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। पूरे देश में करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। नीट यूजी के लिए 500 से अधिक शहरों में 5 हजार 453 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। राजस्थान में करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पूरे प्रदेश में 25 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नीट परीक्षा के लिए जयपुर में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए। नीट परीक्षा के लिए जयपुर में 36 हजार 24 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 35176 अभ्यार्थी (97.64 प्रतिशत) उपस्थित रहे। वहीं 848 अनुपस्थित रहे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली। सुरक्षा जांच सुबह 11 बजे से ही शुरू कर दिया गया था। दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर पांच स्तर की सुरक्षा जांच की गई। मेटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, रेटिना स्कैनिंग, फिंगर प्रिंट मिलान और एडमिट कार्ड की सघन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।

परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए तीन स्तरों (जिला स्तर, राज्य स्तर और केन्द्र स्तर) की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे कलावे, आभूषण, माला, चेन आदि तक उतरवा दिए गए। यहां तक कि कई अभ्यर्थियों के पैंट की चेन तक काट दी गई, ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या चीटिंग का साधन परीक्षा कक्ष तक न जा सके। महिला अभ्यर्थियों को नाक की लौंग भी हटवानी पड़ी। नीट अभ्यर्थी वैष्णवी सिंह ने बताया कि ओवरऑल पेपर मॉडरेट था। फिजिक्स का पार्ट थोड़ा मुश्किल था। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। नीट अभ्यर्थी अंकित शर्मा ने बताया कि पेपर टाइम कंज्यूमिंग था। बायोलॉजी का पार्ट आसान था। बच्चों के जूते भी परीक्षा केंद्र पर उतरवा दिए गए। सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश