निशा चौहान के सिर सजा एलिट मिस राजस्थान-2024 का ताज
एंजल सेन बनी फर्स्ट रनरअप
फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड ने बताया कि फाइनल में 29 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें निशा चौहान ने जीत हासिल करते हुए ताज अपने नाम किया।
जयपुर। दीपावली की जगमगाहट के बीच शहर में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आई मॉडल्स ने अपना बेस्ट परफॉर्म दिया। इस दौरान रैंप वॉक के साथ उनकी हाजिर जवाबी जज को प्रभावित कर गई। मौका था एलिट मिस राजस्थान 2024 सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले का, जो मानसरोवर स्थित एक रिसोर्ट में हुआ।
फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड ने बताया कि फाइनल में 29 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें निशा चौहान ने जीत हासिल करते हुए ताज अपने नाम किया। वहीं एंजल सेन फर्स्ट रनर अप रहीं। फाइनल ग्रैंड ओपनिंग के साथ शुरू हुआ। इसके बाद कई राउंड हुए, जिसमें रैंप वॉक खास रहा। इस दौरान विभिन्न डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन पहन कर मॉडल ने वॉक करी और जज के सवालों के जवाब दिए। शो में आकांशा भल्ला, तनु चौधरी, पीहू चौधरी, शीना पाराशर सहित अन्य ने जजेज की भूमिका निभाई।
Comment List